समाचारसमस्या के समाधान को आतुर सुचिस्मिता मौर्या-MIRZAPUR

समस्या के समाधान को आतुर सुचिस्मिता मौर्या-MIRZAPUR

मंझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने अपने क्षेत्र कछवां का दौरा कर क्षेत्रवासियों की बिजली समस्या को सुना और शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित विधुत अधिकारी अजय सिंह से मुलाकात कर अपने विधान सभा क्षेत्र में बिजली की उम्दा व्यवस्था के लिए इंतजाम करने में हो रही परेशानी के बावत जानकारी प्राप्त किया ।अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह ने उनके क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी व कहा कि कछवां क्षेत्र के लोगों के लिए 132 KVA का सबस्टेशन की स्थापना के लिए सारी औपचारिकतायें पूर्ण कर ली गई हैं । जल्द ही क्षेत्र के लोग इसका लाभ ले पाएंगे जिसमे आने वाले समय मे 24 घण्टा लगातार क्षेत्र के लोगों के लिए विधुत आपूर्ति सम्भव हो जाएगी ।अधीक्षण अभियंता ने विधायिका को आश्वस्त किया कि कछवां इलाके में दो नए ट्रान्सफार्मर दिए गए है जिससे बिजली की व्यवस्था में काफी सुधार आएगा ।सुचिस्मिता मौर्याे क्षेत्रीय जनता के लिए बेहतर सुविधा मुहैया हो इसके लिए तत्पर दिखाई दी । बताया गया कि जनपद मिर्ज़ापुर में कछवां एक ऐसा क्षेत्र है जंहा विधुत उपभोक्ता काफी जागरूक है ।जिससे महकमे को इस क्षेत्र में बेहतर काम करने में उत्साह का माहौल बना रहता है । विधयिका ने अधीक्षण अभियंता से मिलने से पहले अपने क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को भी अवगत कराने के लिए DIG से मिलने गए थी जिसमें पिछले दिनों दामोदरपुर में हुए डबल मर्डर का खुलासा ना होने की चिंता से अवगत कराया ।बताया गया कि पुलिस की ओर से भी विधयिका को ठोस आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं