समाचारछोटका घुमान हनुमान मंदिर के पास सड़क हादसे में 2 लोग घायल

छोटका घुमान हनुमान मंदिर के पास सड़क हादसे में 2 लोग घायल

आज दिनांक 05.01.2022 को समय करीब 17.30 बजे थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत एनएच 133 छोटका घुमान हनुमान मंदिर के सामने ड्रमंड गंज ओवर ब्रिज के ऊपर मोटरसाइकिल यूपी 14 CY 1073 चालक अर्जून कुश्वाहा पुत्र हेमराज कुश्वाहा निवासी सरनानगर जनपद सतना मध्यप्रदेश व मोटरसाइकिल एमपी 17 एमपी 4536 चालक पंकज कुमार द्विवेदी पुत्र राम लोलक द्विवेदी तथा सवार मनीष सिंह पुत्र अमरेश सिंह निवासीगण हनुमना थाना जिला रीवा मध्यप्रदेश का आमने सामने टक्कर हो जाने से दोनों मोटर साईकिल चालक व सवार घायल हो गये । सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कराया गया, नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है । कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं