आज दिनांक 02.12.2019 समय लगभग 14:55 बजे थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत रमईपट्टी निवासी बावन दास गुप्ता पुत्र रामकिशुन गुप्ता के घर में खाना बनाते समय छोटे गैस सिलेण्डर के रेगुलेटर में अचानक आग पकड़ ली । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर, चौकी प्रभारी फतहाँ, चौकी प्रभारी कचहरी मय हमराह व फायर सर्विस द्वारा मौके पर पहुंच कर आग को बुझा दिया गया । किसी प्रकार की जन धन की हानि नही हुई है
छोटे गैस सिलेण्डर के रेगुलेटर में अचानक आग पकड़ ली-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5