प्रतिबंधित जंगली जानवरो का शिकारी पुलिस का हुआ शिकार मिर्ज़ापुर पुलिस ने विभिन धाराओ में चालान करके अब्दुल आरिफ(२३) युवक को भेजा जेल वन्यजीव संरक्छन अधिनियम के कई धाराओ ९/५१,४०,३९,(डी),४८(A ) , ३/२५ में किया चालान |बिना अनुमति या वैध कागजात के प्रतिबंधित जानवरो का आदान प्रदान खरीद फरोख्त या एक जगह से दूसरे जगह बिना लाइसेंस के प्रतिबंधित जानवरो को ले जाना जैसे अपराध में पंजीकृत किया गया है |आपको बता दे की कल पुलिस ने गाडियो के सघन जांच में इन तस्करो को धर दबोच था |अब्दुल आरिफ को पुलिस ने पकड़ा था परंतु दो युवक मौके से भागने में जो सफल रहे उनका नाम फहीम व इमरान बताया गया |इनके पास से रिवाल्वर कारतूस इनोवा गाड़ी व ६ अदद जंगली जानवर में एक लेपर्ड कैट भी बरामद किया गया |व पाँच जंगली बिल्ली |इस कारवाही की जानकारी संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करके DFO KK पांडेय व पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने DFO कार्यालय में दिया |
होम समाचार