ड्रमंडगंज*- स्थानीय थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ गांव में दो पशुपालकों की जंगल में चरने गई सात भैंसों के गायब होने पर रविवार को गांव निवासी एक व्यक्ति पर भैंसों के गायब करने का आरोप लगाते हुए दोनों पशुपालकों ने तहरीर दी है। तहरीर में बबुरा रघुनाथ गांव के किरका मोहल्ला निवासी पशुपालक कलुई देवी पत्नी स्वर्गीय बहुरंगी कोल ने बताया कि अपनी दो भैंस को चराने जंगल में गई थी। दोपहर में पेड़ नीचे खाना खाने लगी। उसी दौरान भैंस गायब हो गई।गांव के सगहा मोहल्ला निवासी शिवकुमार पाल ने बताया कि बीते 31 दिसम्बर को पांच भैंस चराने के लिए जंगल में गया था। दोपहर खाना खाने लगा। खाना खाने के बाद भैंसों के पास गया तो भैंस जंगल से गायब थी। गांव का एक युवक बिना किसी काम के जंगल में घूम रहा था मुझे संदेह है
कि उसी ने भैंसों को गायब कर दिया है। पुलिस ने दोनों पशुपालकों की तहरीर पर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि पशुपालकों की तहरीर पर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।