समाचारजंगल में महिला की लाश पेड़ से लटकता हुआ पुलिस ने किया...

जंगल में महिला की लाश पेड़ से लटकता हुआ पुलिस ने किया बरामद


आज दिनांक 24.09.2021 को समय 08.45 बजे थाना हलिया पर सूचना प्राप्त हुई कि बेलाही जंगल(मोरचहवा) में पेड़ से साड़ी के सहारे एक महिला का शव लटका हुआ है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हलिया, चौकी प्रभारी मतवार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए एवं शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया तो शव की पहचान चप्पल, मोबाइल व कद काठी के आधार पर मृतका के भाई रमाकान्त द्वारा अपनी बहन सीमा देवी पत्नी देवीदास उम्र करीब-32 वर्ष निवासिनी बेलाही थाना हलिया मीरजापुर के रूप में की गई । घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी आपरेशन, एसओजी, सर्विलांश, फॉरेंसिक साइंस टीम, डॉग स्क्वाड सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौजूद है, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मृतका उपरोक्त के विरूद्ध थाना हलिया पर दिनांक 23.09.2021 को अभियोग पंजीकृत है, जिसमें मृतका उपरोक्त नामजद अभियुक्ता है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं