इलाहाबाद जिला की रहने वाली 26 वर्षीय काल्पनिक नाम कामिनि को मिर्ज़ापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के बघरा तिवारी गाँव के जंगल में करवाचौथ वाले दिन जब तमाम हिन्दू धर्म की महिलाएं करवाचौथ का व्रत का पालन कर रही थी ।उस वक्त कामिनी की इज्जत को तार तार किया जा रहा था ।कामिनी की माने तो पिछले तीन दिन से जंगल में जिस घर में बंधक बनाकर रखा गया था । उस घर में उसके साथ तीन लोगो ने मुँह कला किया और जब आपस में वो तीनो किसी बात को लेकर झगड़ने लगे तो वो घर से भाग गई ।वंहा उसको चार पहिया वाहन में बांधकर लाया गया था ।दरअसल कामिनी का 50000 रु. में उसके पति के एक रिश्तेदार ने सौदा किया था ।जबतक खरीददार आता तब तक कामिनी को बघरा तिवारी गाँव के जंगल में बंधक बनाकर रखा गया था ।कामिनी ने बताया की उसके पति बम्बई में रहकर काम करते है इसी बात का अनुचित लाभ लेते हुए पति के भाई के साडू की नियत खराब हो गई और मेरे साथ जबरदस्ती जिस्मानी सम्बन्ध बनाया और दूसरी रात मीना के ससुर ने सुरक्षा के लिए हमे अपने यंहा सुलाया ,बताया गया की मीना के घर रोकने की योजना तीन लोगो ने बनाई थी ।कामिनी को 50000 में खरीदने वाले लड़के को अभी उसने देखा भी नही था जब उसने अपने बिक जाने की बात सुनी तो तो उसके होश फाख्ता हो गए |घर के बाहर निकलने के बाद में अन्य महिलाओ के सम्पर्क में आने के बाद महिलाओं ने उसे अपने यंहा शरण दिया ।उसके पश्चात 100 न.पर पुलिस को सुचना दी गई ।पुलिस आई भी और लोगो ने बताया की पुलिस इसलिए चली गई क्योकि महिला इलाहाबाद जिले की लूटर गाँव थाना मेजा की रहने वाली थी ।
जंगल वाले घर में बंधक बनाकर जमकर लूटा अस्मत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5