जंतर मंतर पर २७ नवम्बर को धरना प्रदर्शन स्थगित –प्रधान संगठन MIRZAPUR

36

अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले नई दिल्ली के जंतर मंतर पर २७ नवम्बर को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है जिलाध्यच्छ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि नई दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने निर्धारित स्थल पर धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दे रही है नतीजन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है केन्द्रीय संगठन के निर्देश पर शीघ्र ही पुनः रणनीति तैयार की जाएगी |प्रधान नेता पप्पू जैसवाल ने कहा की कि विकास कार्यों तथा देश व प्रदेश की बड़ी पंचायतों के सदस्यों की तरह ग्राम पंचायत प्रधानों को भी सुबिधाओं की मांग के समर्थन मे राष्ट्रब्यापी प्रदर्शन को झटका लगा है|