समाचारजनता दरबार लगाकर जिले भर से आई जनता की समस्याओं को सुना-MIRZAPUR

जनता दरबार लगाकर जिले भर से आई जनता की समस्याओं को सुना-MIRZAPUR

रविवार 27 मई 2018 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर
जनता दरबार लगाकर जिले भर से आई जनता की समस्याओं को सुना | अधिकतर समस्यायें पानी, पुलिया निर्माण, गैस कनेक्शन, विद्युतीकरण, चिकित्सा सुविधा, प्रधानमंत्री आवास वितरण केंद्र , धनसरिया में गेहूं की खरीदारी नही होने को लेकर रही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उप जिलाधिकारी मडिहान लालगंज से फोन पर वार्ता कर खाद्य वितरण केन्द्रों पर किसानों की गेहूं की खरीदारी को तत्काल चालू कराने को कहा | उन्होने अन्न दाता को खाद्य वितरण केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी सुनिश्चित कर उन्हे पीने की पानी की व्यवस्था करायें जाने का निर्देश दिया,मीरजापुर नगर की बरौधा कचार निवासी पार्वती ने प्रधानमंत्री आवास द्वारा आवास दिलाने की बात कही, ग्रामसभा गोगांव , ब्लाक छानबे निवासी लालजी शर्मा ने सोलर लाईट लगवाने के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखा, ब्लाक राजगढ, ग्राम शक्तेशगढ निवासी दुर्गा प्रसाद ने सत्र 2016-17 में प्रा0 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्य रत डाटा आपरेटरों के 6 माह का वेतन भुगतान कराने की अपनी बातों को रखा,ब्लाक हलिया ग्राम सभा बरडीहा कलां के ग्राम प्रधान रामचंद्र मौर्य ने हलिया राजबाहासे जुड़ी हुई माइनर बरडीहा कलां, बेदउर, सुआंव कला, क्षतिग्रस्त माईनर मरम्मत कराने के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखा | ब्लाक छानबे ग्राम विजयपुर के निवासियो नें गांव में 6 माह से 10 केवीए का ट्रान्सफार्मर को चालू न करने के कारण गांव मे अन्धेरा होने की बात को बताते हुये विद्युत विभाग की लापरवाही को बताया, ग्राम मसारी ब्लाक सीटी निवासी तुलसी दास बिन्द ने ग्राम मसारी बकोरिया में विद्युत तार पोल व ट्रान्सफार्मर लगाये जाने के सम्बन्ध में जनता दरबार में अपनी बातों को रखा,जनता दरबार में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, मेघनाथ पटेल, डा0 अनिल सिंह, राधेश्याम पटेल, तुलसी दास पाल,गुलाब बहादुर, राजकुमार पटेल, सभासद गोवर्धन यादव आदि प्रमुख लोग रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं