जमीन विवाद व अवैध अतिक्रमण के प्रति गम्भीरता पूर्वक कार्य करे राजस्व अधिकारी -जिलाधिकारी
मीरजापुर 14 जून, 2024- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दर्शन में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पूर्वान्ह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट पहुंचे एक-एक फरियादियों के समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर अथवा पत्राचार कर निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जनता दर्शन में आने वाले फरियादियो की समस्याओ से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रो को जिस भी अधिकारी को प्रेषित किया जाए वे उसका समयबद्ध व संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने जमीन विवाद व अवैध अतिक्रमण कर कब्जा करने वालो के विरूद्ध राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गम्भीरता पूर्वक कार्य करे तथा अवैध अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होेने कहा कि जमीन विवाद अथवा पैमाइश जैसे मामलो में तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजते हुये निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी प्रार्थना प्रत्र पर गलत आख्या लगाने अथवा लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।