समाचारजनपदीय पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में किया पैदल गश्त-MIRZAPUR

जनपदीय पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में किया पैदल गश्त-MIRZAPUR

9453821310- आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-14/06/2018 को जनपद मीरजापुर के समस्त थानाक्षेत्रों में ईद पर्व को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पैदल गश्त करायी गयी। जिसमें थानों/कार्यालयों के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों ने शिरकत की।
नगर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा, संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली शहर अरूण कुमार सिंह, पीआरओ मधूप कुमार सिंह, मीडिया सेल प्रभारी विश्वज्योति राय, प्रभारी यातायात वैभव सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से उनका हाल-चाल भी लिया तथा जनमानस को शान्तिपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ ईद पर्व मनाये जाने का संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक महोदय का खुले दिल से स्वागत किया तथा ईद पर्व को भाईचारे के साथ मनाने का वायदा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया तथा लोगों को शान्तिपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाने का संदेश दिया गया। इस दौरान समूचा पुलिस बल सड़क पर दिखायी दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं