समाचारजनपद की सड़को का चौड़ीकरण व पार्किंग का न होना भी होगा...

जनपद की सड़को का चौड़ीकरण व पार्किंग का न होना भी होगा चुनावी मुद्दा-श्यामधर दुबे

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी श्यामधर दुबे ने कहा कि विगत 30 वर्षों से मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ क्षेत्र की घोर उपेक्षा की जा रही है ।जो सड़कें 30 वर्ष पूर्व थी उसको भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर और सकरा बना दिया। यातायात व्यवस्था सकरा रास्ता होने की वजह से चरमरा गई है ।गंगा नदी को जाने वाले घाटों के रास्तों को भी अतिक्रमण करके सकरा कर दिया गया। किसी भी भवन निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया, कराया गया। जिसके चलते संकीर्णता का वर्चस्व कायम रहा। क्षेत्र की सड़कों का चौड़ीकरण नहीं हो पाया। शहर में रहने वाले लाखों परिवार आज पार्किंग की सुविधा से वंचित हैं। शहर के चौराहों का सौंदर्यीकरण, बाजारों में पैदल यात्रियों के लिए पटरी आदि का ना होना यह दर्शाता है कि तहे दिल से मिर्जापुर के विकास को नहीं होने दिया गया। लोगों की समस्याओं पर कतई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसी दशा में मिर्जापुर की जनता अब जागरूक हो चुकी है वह अपने प्रतिनिधि से यह जरुर पूछेगी कि मेरे हक की सड़क कहां है ? शांति और सुकून से निश्चिंतता से आज हम सड़कों पर नहीं चल सकते। इसके पीछे कौन दोषी है ? जनता अब ऐसे नेता का चयन करेगी जो मिर्जापुर के क्षेत्र की समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर निस्तारण करेगा, जनता अब उस ओर झूम के बटन दबाएगी। श्याम धर दुबे ने कहा कि परंपरागत तरीके से मतदान करने से जनता ऊब चुकी है कहा कि आज पढ़े-लिखे बेरोजगारों की एक जमात इकट्ठा हो गई है ।।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं