समाचारजनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंदों पर डेंगू वार्ड आरक्षित

जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंदों पर डेंगू वार्ड आरक्षित


चिकित्सक सहित इलाज़ की सभी सुविधाएं व दवाएं उपलब्ध

मीरजापुर, 14 अक्टूबर 2022– जनपद में डेंगू रोग बचाव व रोकथाम हेतु जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा लगातार मुख्यचिकित्सा के माध्यम से निगरानी की जा रही है। डेंगू मरीजों की सुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्यचिकित्साधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा जनपद चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (C H C) यथा- कछवा, चुनार, मड़िहान एवं लालगंज पर डेंगू मरीजों के इलाज के लिए वेड आरक्षित करते हुए इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि चार C H C के अलावा विंध्याचल अस्पताल में भी डेंगू मरीजों के लिए वेड आरक्षित करते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त क्षेत्र के डेंगू मरीज अपने नज़दीकी C H C. पर इलाज करा सकते हैं। डा. ओझा ने यह भी बताया कि आज विंध्याचल क्षेत्र में एंटी लार्वा एवं फागिंग का छिड़काव कराया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं