समाचारजनपद के संतलाल सिंह को मिला ' निराला स्मृति सम्मान

जनपद के संतलाल सिंह को मिला ‘ निराला स्मृति सम्मान


मिर्जापुर
साहित्यकार व कवि सन्त लाल सिंह को साहित्य का निराला जयंती की पूर्व संध्या पर जनपद ” निराला स्मृति सम्मान प्रदान किया गया । यह सम्मान देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था गुफ्तगू की ओर से निराला जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में प्रयागराज में प्रदान किया गया । मिला । उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ के वर्तमान न्यायमूर्ति अशोक कुमार सिंह व देश के मशहूर गीतकार यश मालवीय के कर कमलों से यह सम्मान हाल ही में प्रकाशित 656 पृष्ठों की पुस्तक ‘ भविता के प्रमुख हस्ताकार ‘ में देश के 130 रूपियों की रचनाओं को संकलित किया गया है जिसमें से जिले के कवि संत लाल सिंह की रचनाओं को भी संकलित किया गया है । हैं बताते चलें कि सिटी ब्लाक के टोई गाँव के रहने वाले संत लाल सिंह वर्तमान में रक्षा मंत्रालय के सीजीडीए में अनुवाद अधिकारी पद पर व्यक्ति इस अवसर पर जिले के साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा , गणेश गंभीर , फरमूद इलाहाबाड़ी , तथा रमेश , आशुतोष , सूरज पटेल तथा दिनेश सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं