मिर्जापुर, 3 मई भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि जनपद के सभी चौक चौराहे सोलर हाईमास्ट से जगमग होंगे। उन्होंने कहा है कि जनपद के 122 चौराहे सोलर हाईमास्ट लाइट से जगमग हो चुके हैं। इसके अलावा जनपद के प्रमुख विद्यालयों, तहसीलों एवं ब्लॉकों में 21 सौर ऊर्जा संचालित ओवर हेड टैंक सहित पेयजल सुविधा शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों के आशीर्वाद से इन सुविधाओं को आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनपद के कचहरी और सभी तहसीलों में मुवक्किलों के विश्राम स्थल हेतु वादी- प्रतिवादी कक्ष का निर्माण कराया गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों एवं राज्यमार्गों तथा प्रमुख सड़कों के प्रमुख तिराहों व चौराहों पर स्टेनलेस स्टील से निर्मित 200 से ज्यादा यात्री विश्राम स्थल निर्मित कराए जा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनपदवासियों के आशीर्वाद से जनपद के हर इलाके में चौक – चौराहों को अंधेरा मुक्त किया जाएगा। इस बाबत काफी कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के अधूरे कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
जनपद के सभी चौक चौराहे सोलर हाईमास्ट लाइट से होंगे जगमग: अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5