
*शान्ति एवं सुरक्षा/कानून-व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भावना बनायें रखने के दृष्टिगत जनपद के सभी थानों पर की गयी पीस कमेटी की बैठक-*
आज दिनांक 08.08.2022 को पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी थानों पर सम्बन्धित पुलिस उपाधीक्षक/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण द्वारा आगामी त्योहार मुहर्रम/रक्षा बंधन को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शान्ति एवं सुरक्षा/कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भावना तथा आपसी भाई-चारा बनायें रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक की गई । उक्त बैठक के दौरान हिन्दू व मुस्लिम सम्प्रदाय के धर्मगुरू सहित अन्य संभ्रान्त व्यक्तियों को आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराते हुए शान्ति एवं सुरक्षा/कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनायें रखने की अपील की गई । जनपदीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।