समाचारजनपद न्यायालय के नजदीक कोरोना पॉजिटिव मिलने से न्यायालय हुआ बंद, मिर्जापुर

जनपद न्यायालय के नजदीक कोरोना पॉजिटिव मिलने से न्यायालय हुआ बंद, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
मिर्जापुर।नगर के विजयपुर कोठी में निवास करने वाली महिला के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद विजयपुर कोठी को हॉट-स्पॉट घोषित कर दिया गया है।इससे 250 मीटर परिधि तक का क्षेत्र प्रतिबंधित किया गया है।न्यायलय भी अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया। इससे भी बड़ी बात यह है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला कलेक्टर के बैठने का स्थान भी इसी परिधि में आता है इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के पश्चात जनपद के तमाम कार्य व्यापक पैमाने पर प्रभावित होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं