मिर्जापुर रायपुर पोखता के ग्राम प्रधान के मेहनत ने जनपद में गांव को प्रथम स्थान बनाने में सफलता मिली है ।बताया गया है कि प्रथम स्थान पाने वाले गांव के ग्राम प्रधान के खाते में ₹800000 अतिरिक्त पुरस्कार राशि के रूप में दिया जाता है। यह रुपया ग्राम प्रधान के खाते में पहुंचने से ग्राम सभा के साथ-साथ ग्राम प्रधान भी खुश नजर आए। ग्राम प्रधान ने बताया कि ईमानदारी और पूरी लगन से काम करने का फल अवश्य मिलता है ।जिसके चलते समूचे ग्राम सभा को यह सम्मान के रूप में प्राप्त हुआ है ।इस सफलता के पीछे समस्त ग्रामीणों का भी महत्वपूर्ण योगदान शामिल है। ग्रामीणों का धन्यवाद देते हुए ग्राम प्रधान ने उम्मीद जताया कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में नंबर वन गांव होने का खिताब प्राप्त करने के लिए दिन-रात एक किया जाएगा। सरकार के द्वारा तमाम योजनाओं को ग्राम सभा में जमीन पर करने के लिए हम सब कटिबद्ध है ।समस्त योजनाओं को पूर्णता आच्छादित अपने ग्राम सभा में किया जाएगा ,जिससे सरकार के द्वारा दी जा रही तमाम सुविधाएं समस्त ग्रामीणों को अच्छी गुणवत्ता के साथ मिलती रहे यही हमारी प्राथमिकता है।
जनपद मिर्जापुर का रायपुर पोखता गांव बना नंबर वन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5