समाचारजनपद मिर्जापुर के दुकानों प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडर उपयोग किए जाने पर...

जनपद मिर्जापुर के दुकानों प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडर उपयोग किए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई



जनपद के समस्त स्वीट्स हाउस एवं कैटर्स को कड़े निर्देश कि यदि उनके प्रतिष्ठान अथवा वैवाहिक कार्यक्रमों में घरेलू सिलेण्डर के दुरूपयोग पर उनके विरूद्ध की जायेगी नियमानुसार कठोर कार्यवाही

मीरजापुर 07 दिसम्बर 2022- जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि नगरपालिका मीरजापुर के सिविल लाइन्स स्थिति सागर स्वीट्स हाउस, ओमना स्वीट्स हाउस, ओम साई स्वीट्स हाउस तथा यादव स्वीट्स हाउस प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग के सम्बन्ध में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठान मालिक/प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए गये कि यदि भविष्य में उनके प्रतिष्ठान पर कामार्शियल सिलेण्डर से मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थ बनाते हुए नहीं पाये जाने पर नियमानुसार कण्ट्रोल आर्डर के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ जनपद के समस्त स्वीट्स हाउस एवं कैटर्स को भी कड़े निर्देश दिए जाते हैं कि यदि उनके प्रतिष्ठान पर अथवा वैवाहिक कार्यक्रमों में घरेलू सिलेण्डर का दुरूपयोग होना पाया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं