समाचारजनपद मिर्जापुर के प्रतिष्ठित सरकारी डॉक्टर का वाहन क्षतिग्रस्त घटना से डाक्टरों...

जनपद मिर्जापुर के प्रतिष्ठित सरकारी डॉक्टर का वाहन क्षतिग्रस्त घटना से डाक्टरों में आक्रोश

मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल के प्रतिष्ठित डा० सुनील सिंह के वाहन को दिनांक 01.04.2024 की रात्रि को वाहन सं० यू०पी 63यू06928 और वाहन संख्या यू०पी 78सी0जे0 6193 को बुरी तरीके से अज्ञात बदमाशों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। डॉक्टर सुनील सिंह ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल में स्थित चौकी पर लिखित सूचना में बताया कि उपरोक्त वाहनों को क्षतिग्रस्त करके दोनो गाड़ियों की बैट्री तथा कुछ अन्य सामान भी चुरा ले गये। उपरोक्त घटना के बाबत कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की। उपरोक्त घटना से डॉक्टर में चिंता और आक्रोश भी व्याप्त है कुछ लोगों के मुताबिक ऐसी कौन से शरारती तत्व हैं जो डॉक्टर के वाहन को क्षति पहुंचा कर क्या संदेश देना चाहते हैं। सिर्फ चोरी का उद्देश्य है या डॉक्टर को भी कोई कड़ा संदेश किसी के द्वारा दिए जाने का प्रयास है पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है। मंडली अस्पताल में डॉक्टर के आवास के पास इस तरीके की घटना ने सुरक्षा के पोल भी खोल दिए हैं ।बदमाशों के बढ़ते हौसले को देखते हुए डॉक्टर ने सुरक्षा और ज्यादा बढ़ाए जाने की भी मांग की है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं