समाचारजनपद मिर्जापुर के बॉर्डर पर पैदल दिख रहे मजदूरों को बसों में...

जनपद मिर्जापुर के बॉर्डर पर पैदल दिख रहे मजदूरों को बसों में बिठाकर भोजन के साथ किया जा रहा है विदा

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

मीरजापुर के बार्डर पर लगाये गये 21 निजी वाहन

पैदल चल रहे मजदूरों को बार्डर पर ही खाना खिलाकर भेजा गया घरों को

मीरजापुर, 17 मई 2020- कोरोना वायरस -19 के से पूरे देश में किये गये लाकडाउन के दौरान घर वापसी के लिये प्रदेश के स्टेट/नेशलन हाई-वे पर पैदल चल रहे मजदूरों/श्रमिकों की सुविधा तथा उन्हें अपने घरों तक बसों के द्वारा अपने घरों तक सकुशल भेजने के लिये जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश के क्रम में जनपद मीरजापुर के विभिन्न बार्डरों पर कुल निजी वाहनों/बसों को लगाया गया हे। जनपद के सीमाओं पर पैदल आ रहे श्रमिकों/व्यक्तियों को रोकर उनकी जॉंच कर भेजन खिलाने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी भी लगायी गया है। इसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री यू0पी0 ने बताया कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के सीमा हनुमना मीरजापुर में विभिन्न प्रान्तों से आने वाले श्रमिकों को रोक कर उन्हें भेजन कराया गया तथा उन्हें बसों के द्वारा उनके गन्तव्य जनपद को भेजा गया। ए0आर0टी0ओ0 रवि शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के स्टेट/नेशलन हाई-वे पर पैदल चल रहे मजदूरों/श्रमिकों की सुविधा के लिये जनपद मीरजापुर के सीमाओं पर कुल 21 बसों/वाहनों को लगाया गया है जिसमें 16 बस उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बार्डर हनुमना बार्डर पर, जिगना पर 03, अहरौरा एवं पडरी में क्रमशः एक-एक गाडियां लगायी गयी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं