जनपद मिर्जापुर में परिवहन विभाग में भारी प्रशासनिक फेरबदल के बाद जमकर जनपद में ओवरलोड वाहनों का आवागमन देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक ओवरलोड वाहन से सड़क हादसे की संभावना जहां प्रबल होती है वही सड़कों की भी सेहत बिगड़ने का काम ओवरलोड गाड़ियां करती हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि निर्धारित मात्रा से कई गुना ज्यादा वजन ट्रकों पर लादा जा रहा है। संभागीय परिवहन कार्यालय जनपद मिर्जापुर में मौजूद होने के बावजूद गिट्टी बालू सरिया और सीमेंट की गाड़ियां सर्वाधिक ओवरलोडेड देखी जा रही हैं।
जनपद मिर्जापुर में झारोझार ओवरलोडिंग ट्रकों को देख, लोग हो रहे हैं हैरान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5