जनपद मिर्जापुर में राशन कार्ड धारकों को 1 किलो चना भी मिला करेगा

43

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
जनपद में प्रचलित समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारको हेतु निशुल्क 1 किलो चना प्रति कार्ड वितरण किए जाने हेतु जनपद का मासिक आवंटन 453.988 मेट्रिक टन आवंटित किया गया है ।आवंटित चने के उठान वितरण के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के खाद्यान्न के साथ-साथ अतिरिक्त निशुल्क चावल के आवंटन का भी उठान वितरण कराया जाना है जिसके वितरण की तिथि 15 मार्च 2020 से 25 मार्च 2020 के मध्य निर्धारित किया गया है ।जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सूचना दी जा रही है कि वह अपने कार्ड पर 5 किलोग्राम प्रति यूनिट चावल 1 किलोग्राम प्रति कार्ड चना अपने उचित दर विक्रेता से निशुल्क प्राप्त करें।