समाचारजनपद मिर्जापुर में संचालित 1057 ई रिक्शा चालकों को मिलेगा सरकारी सहायता

जनपद मिर्जापुर में संचालित 1057 ई रिक्शा चालकों को मिलेगा सरकारी सहायता

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मिर्जापुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत लाक डाउन के प्रभावी होने के कारण आर्थिक रूप से अशक्त ई रिक्शा चालकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि जनपद में कुल 1057 ई रिक्शा उप संभागीय परिवहन कार्यालय में पंजीकृत है ।सभी पंजीकृत ई रिक्शा चालकों से अपेक्षा किया गया है कि वे अपने आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रमोद कुमार यात्री कर अधिकारी एवं रामसागर यात्री कर अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर 9919 2923 96 व 9 415 661225 पर उपलब्ध करा दें ।यदि आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति कार्यालय में उपलब्ध कराना चाहता है तो संभागीय परिवहन कार्यालय मिर्जापुर में दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रधान लिपिक कृपा कर दुबे ,के पास कार्यालय में उपलब्ध करा सकता है ।अवगत कराया कि कार्यालय में आते वक्त मास्क का प्रयोग अवश्य करें माफ करना हो तो गमछा या रुमाल से नाक मुंह ढक कर ही आवे। नियमों का पालन करें एक दूसरे से दूरी बनाकर कार्यालय में रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं