कोविड-19 आवेदन पत्रो की प्राप्ति के लिये ’’अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल’’ का किया गया गठन
मीरजापुर 02 दिसम्बर 2021-जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 से मृत व्यक्तियो के परिजन को 50 हजार रूपये की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया जा रहा हैं। जनपद मीरजापुर में जनपद मुख्यालय पर कोविड-19 से सम्बन्धित मृतक आश्रितो का आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिये कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन प्राप्ति सेल का गठन किया गया हैं। पात्र आश्रित अहेतुक सहायता का लाभ लेने के लिये अपने आवेदन पत्र के साथ 1. मृतक आश्रित का पासपोर्ट साइज फोटो,
2 .आर0टी0पी0सी0आर0/एन्टीजन/सिटी स्कैन की छायाप्रति (जिसमें कोविड-19 प्रमाणित हुआ),
3. मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति,
4. आश्रित के आधार कार्ड की छायाप्रति
5. आश्रित के बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न कर जमा कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि यदि आश्रित एक से अधिक है तो किसी एक आश्रित को भुगतान हेतु अन्य आश्रितो द्वारा दिया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र अथवा सभी आश्रितो की आधार एवं बैंक पासबुक आवेदन के साथ अनिवार्य होगी। आवेदन हेतु सम्बन्धित लेखपाल, सम्बन्धित तहसील अथवा कलेक्ट्रेट मीरजापुर स्थित कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन प्राप्ति सेल’’ पर आश्रित अपने सभी मूल दस्तावेजो के साथ किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होने कहा कि अधिक जानकारी के लिये मोबाइल एवं फोन नम्बर 05442-256357, 7651830487 एवं 8896033275 पर सम्पर्क कर सकते हैं।