समाचारजनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0...

जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान



दिनांकः 12.10.2022
*1-थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 12.10.2022 को उ0नि0 सुभाषचन्द्र यादव मय पुलिस बल द्वारा वारंटी अहमद अली पुत्र यासीन निवासी सोनगढ़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांक-10.10.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरेवां निवासिनी श्रद्धा सोनकर पुत्री मन्नू सोनकर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध घर में चोरी की नियत से घुसने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-296/2022 धारा 379,511 भादवि बनाम सूरज पटेल आदि 02 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 12.10.2022 को उ0नि0 जयशंकर राय मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त 1-सूर्यप्रताप सिंह उर्फ सूरज पटेल पुत्र स्व0लक्ष्मी शंकर पटेल निवासी रैपुरिया थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 2-बालअपचारी को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-02
थाना विन्ध्याचल-05
थाना को0देहात-04
थाना कछवां-01
थाना हलिया-03
थाना जिगना-02
थाना सन्तनगर-01
थाना अदलहाट-02
थाना मड़िहान-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं