– मिर्जापुर पुलिस- जनपद में मनाया जा रहा है विवेचना दिवस
आज दिनांक 27.11.16 को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार जनपद के प्रत्येक थानो पर SO कैंप लगाकर थानों के सभी उप निरीक्षकों को इकट्ठा करके 7 साल से कम सजा वाले विवेचनाओं का ज्यादा से ज्यादा पर्चा काट कर लंबित विवेचनाओं का निस्तारण किया जायेगा।जिससे कार्य प्रणाली मे सुधार आएगा। अक्सर व्यस्तता के कारण मात्र 2-3 पर्चे सेष होने से विवेचना अनावश्यक लंबित रहती है
इस क्रम मे आज शाम 18:00 बजे तक पुरे जनपद मे *88 विवेचनाओं* का पर्चा काट कर *निस्तारित* किया गया
जनपद में मनाया जा रहा है विवेचना दिवस-मिर्जापुर पुलिस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5