समाचारजनपद मे धारा 144 लागू, 26 फरवरी 2024 तक सम्पूर्ण जनपद मे...

जनपद मे धारा 144 लागू, 26 फरवरी 2024 तक सम्पूर्ण जनपद मे रहेगा प्रभावी

मीरजापुर, 29 दिसम्बर 2023- अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल ने अपने एक आदेश के तहत जनपद मे जनपद में धरना/प्रदर्शन/सभा, लोहरी, मकर संक्रान्तिी, गुरू गोविन्द सिंह जंयती, कंतिता शरीफ उर्स, मो0 हजरत अली जन्म दिवस, गणतंत्र दिवस, बसन्त पंचमी, गुरू रविदास जंयती एवं विभिन्न परीक्षाओं आदि के दृष्टिगत धारा-144 लगा दी गयी हैं। अपर जिलामजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कतिपय अराजक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की आशंका के दृष्टिगत जनपद मे सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये तत्कालिक प्रभाव से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 लगा दिया गया है। यह आदेश जनपद मीरजापुर के सम्पूर्ण क्षेत्र मे आगामी

दिनांक 29 दिसम्बर 2023 से 26 फरवरी 2024 तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश मे वर्णित प्रतिबन्धो की अवहेलना पर भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं