समाचारजनपद मे वृक्षारोपण के लिये 6712260 का लक्ष्य निर्धारित

जनपद मे वृक्षारोपण के लिये 6712260 का लक्ष्य निर्धारित

मीरजापुर, 05 मार्च, 2021/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे 2021-22 मे वृक्षारोपण से सम्बन्धित बैठक आहूत की गयी। बैठक मे प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि 2021-22 के लिये जनपद मे 6712260 वृक्षारोपण करने हेतु शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिये 27 विभागो को वृक्षारोपण के लिये अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि वृक्षारोपण के लिये अभी से स्थल निर्धारित गढ्ढो की खुदाई प्रारम्भ कर दे तथा उसके प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिये ब्लाक एवं ग्राम पंचायतवार भी लक्ष्य निर्धारित करे। जिलाधिकारी द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी से जनपद के नरसरी की संख्या उसमे तैयार किये जा रहे पौधो की संख्या की जानकारी करने पर बताया गया कि कुल 26 नरसरियो के के द्वारा 83 लार पौधे तैयार किये जा रहे है जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि उसी प्रजाति पौधे तैयार किये जाये जो जनपद के वातावरण मे बढ़ सके। उन्होने यह भी कहा कि जिस बड़े साइड पर पौधरोपण किये जाये वहाॅ पर उसके नजदीकी नरसरी से ही पौध उपलब्ध कराया जाये। उन्होने यह भी कहा कि जनपद के गणमान्य नागरिको स्वयं सेवको के द्वारा स्मृति वन के रूप मे विकसित किया जाये। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं