मडी़हान*- मड़िहान में एक महिला का आधार कार्ड मे जन्मतिथि सुधार के लिए पोस्टमैन द्वारा अवैध रूप से 600 रुपये की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। पटेहरा कलां गांव की निवासी अनीता ने बताया कि वह पिछले एक महीने से डाकघर का चक्कर काट रही हैं, लेकिन पोस्टमैन टालमटोल कर रहा था। जब उन्हें पता चला कि पोस्टमैन ने उनसे अवैध रूप से पैसे की मांग की है, तो उन्होंने संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा कला स्थित डाकघर में जमकर हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप डाकपाल सुनील ने आरोपी
पोस्टमैन के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई की बात कही है।आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधन के लिए UIDAI द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मार्कशीट, या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र जैसे प्रमाणिक दस्तावेज की आवश्यकता होती है। ऑनलाइन संशोधन के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर
जाकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध है
जन्मतिथि सुधार के लिए पोस्टमैन ने मांगे पैसे,विभाग से कार्यवाही की मांग
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5