समाचारजन चैपाल लगाकर आम जनता की समस्याओ को सुना-अनुप्रिया पटेल

जन चैपाल लगाकर आम जनता की समस्याओ को सुना-अनुप्रिया पटेल

9453821310- आज दिनांक 09.02.2019 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल लालगंज तहसील के विभिन्न ग्रामसभाओं में चिंताग, रामपुर मड़वा, तेन्दुआ कलां, बेलाही, लहंगपुर, में जन चैपाल लगाकर आम जनता की समस्याओ को सुना एनडीए सरकार द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा की केन्द्र की एनडीए सरकार गांव गरीब किसानो की सरकार है किसानो को 6000 प्रति वर्ष देने का काम आपकी सरकार करने जा रही है आज प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा गांव हो या शहर गरीबो को छत देने का काम शौंचालय निर्माण का काम मुक्त धनराशि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना द्वारा आम गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुयें से मुक्ती दिलाने काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया| आज सौभाग्य योजना द्वारा मुक्त बिजली कनेक्शन भी हर गरीब के घर तक पहुचाये जा रहे है, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा की समाज में समानता लाने के लिए गांव गरीब किसान समाज में पड़े गरीब आम जनता को आगे बढ़ाने के लिए लगातार जन कल्याण योजनायें संचालित की जा रही है| आम जनता को भी सजग होकर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये मुख्यरूप से अपना दल एस जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, लालबहादुर सिंह, डा. एसपी पटेल, तुलसीदास पाल, रामलोटन बिन्द, अखिलेश बिन्द, घनश्याम पटेल, उदय पटेल,अजित मौर्या, गोपाल दास शर्मा, पप्पू पटेल, आदि प्रमुख लोग सहित सौकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं