आजादी का अमृत महोत्सव पर दिनांक 08 जून 2022 को मेगा आउटरिच/ऋण वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मीरजापुर 08 जून 2022- विकास भवन आडीटोरियम हाॅल में वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वृह्द ग्राहक संवर्धन का आयोजन इण्डियन बैंक, अग्रणी बैंक के समन्यवक जनपद स्थित समस्त बैकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सदर रत्नाकर मिश्र, आयुक्त विंघ्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अंचल प्रबन्धक इण्डियन बैक, सांसद प्रतिनिधि राम लोटन सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जनपद स्थित समस्त बैंकों द्वारा कृषि ऋण, ओडीओपी, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजागर योजना, स्वयं सहायता समूह, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसे विभिन्न बैंक वित्तपोषित स्वरोजगार योजनान्तर्गत कुल 682 लाभार्थियों को रू0 1534.90 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र/चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष स्टाल लगाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से लाभार्थियों को आच्छादित किया गया। कार्यक्रम में बैंक से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लोगों को जानकारी दी गयी।
विधायक सदर रत्नाकर मिश्र द्वारा स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने के लिए बैंकों द्वारा किये गये कार्यो की प्रषंसा की गयी एवं लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा कहा गया कि जिस कार्य के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है उसका इस्तेमाल उसी कार्य के लिए किया जाये एवं समय से ऋण वापसी के महत्व पर जोर दिया ताकि पूॅंजी की उपलब्धता का अवसर सभी को समान रूप से मिल सके।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ सभी को आसानी से प्राप्त हो सकेगा। पीएम स्वनिधि योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को वित्तीय सहायता पहुचाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि विभागों से भेजे गये आवेदन पत्रों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण किया जाना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने समय से ऋण वापसी के महत्व पर जोर दिया एवं कार्यक्रम के आयोजन के लिए बैंकर्स की प्रषंसा की।
सांसद प्रतिनिधि राम लोटन सिंह द्वारा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ विकास की पंकित में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुॅचाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर अंचल प्रबन्धक, इण्डियन बैंक, कमलेष कुमार सिंह ने बताया कि पिछड़े क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने हेतु बैंक लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि इन क्षेत्रों के विकास पर अच्छी तरह से ध्यान दिया जा सके। उन्होंने प्रतिभागी बैंकों से खाता खोलने, डिजीटाइजेशन पर विशेष जोर देने एवं अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 एनआरएलएम, क्षेत्रीय प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक, उपायुक्त उद्योग, एवं जनपद स्थित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक/शाखा प्रबन्धक, आरसेटी के निदेशक तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा किया गया।