मीरजापुर 24 अगस्त 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 25 अगस्त 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम भरपुरा, चेन्दुली, विकास खण्ड मझवा में मटियारी, सबेसर, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत
दिलमनदेवरिया, सण्डवा, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में चिन्दलिख, चील्ह, विधानसभा छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत सिहावल, बिहसड़ाखुर्द, विकास खण्ड लालगंज में लालगंज, रामपुरवासिअली, विकास खण्ड हलिया में ददरी, बड़गड़ा, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में हड़ौरा, पड़रियाकला, विधानसभा चुनार में विकास खंड राजगढ़ में नुआंव, अतरौली खुर्द,
विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड नरायनपुर में मूसेपुर, फिरोजपुर, विधानसभा चुनार विकास खण्ड जमालपुर में गौरी, भड़ेवल, विकास सीखड़ में आराजीलाइन सुल्तानपुर एवं डोमनपुर में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/ विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।
जन सुनवाई हेतु ग्राम चैपाल का आयोजन 25 अगस्त को
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5