मीरजापुर 18 जनवरी 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 20 जनवरी 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत दाढ़ीराम, महुवारी, विकास खण्ड मझवा में शिवरानी, दामोदरपुर, विधानसभा मझवा नगर विकास खण्ड सिटी के ग्राम टांड, मगरदा कला, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में सारी पट्टी, चील्ह, विधानसभा नगर विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत बबुरा, नदिनी, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में दुबार, भेड़ा, विकास खण्ड हलिया में पटेहरा कला, लालापुर, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में कन्हईपुर, खण्डवर मझारी, विकास खण्ड राजगढ़ में जौगढ़, कुबाकला, विधानसभा चुनार विकास नरायनपुर में हंसापुर, तियरा, विकास सीखड़ में धनैता, रामगढ़कला, विकास खण्ड जमालपुर मनई, जफरपुरा, में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/ विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।
जन सुनवाई हेतु 20 जनवरी को किया जायेगा ग्राम चौपाल का आयोजन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5