जब बच्चे रोटी, नमक खाएंगे तो जनप्रतिनिधि के खाने का भी एक मानक तय होना चाहिए-MIRZAPUR

39

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार करने में मशगूल है तो वहीं मिर्जापुर के जनप्रतिनिधियों में इस बात की होड़ मची है कि कौन किस का पत्ता साफ करके मंत्री बनेगा। मंत्री बनने की होड़ में जनपद में चल रहे बच्चों के खानों पर खुला डकैती का खेल महीनों से जारी है। बड़े-बड़े समाज की सेवा का दम भरने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए यह दृश्य सारी व्यवस्थाओं का पोल खोलने के लिए पर्याप्त है ।जमालपुर ब्लॉक मड़िहान विधान सभा छेत्र के हिनौता विद्यालय के प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को दी जाने वाली दोपहर के भोजन में वयवस्थापको के द्वारा भारी लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है। इसके पीछे किन-किन लोगों का हिस्सा लग रहा था यह भी जानना दिलचस्प होगा ।फिलहाल बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित करके जांच किये जाने का फैसला किया है। लोगो ने मांग किया की जब बच्चे रोटी और नमक खाएंगे तो जनप्रतिनिधि के खाने का भी एक मानक तय होना चाहिए |बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने कहा की दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा |