समाचारजमालपुर पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया

जमालपुर पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया

*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित बालअपचारी सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 अदद इन्वर्टर, 01 अदद बैट्ररी, दो अदद कुर्सी व एक अदद इन्डक्सन चूल्हा बरामद —*


थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः11.07.2023 को वादी केशव दास पुत्र स्व0 कृष्ण दास निवासी गंगा दर्शन कालोनी महन्थ शिवाला थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा घर में चोरी होने के के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-147/2023 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 12.07.2023 को उ0नि0 अखिलेश कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 अभियुक्त 1.अजीत कुमार पुत्र कपूर चन्द्र
निवासी रूखड़घाट इमामबाड़ा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 2.बालअपचारी को पकड़ा गया। जिनसे चोरी का 01 अदद इन्वर्टर, 01 अदद बैट्ररी, दो अदद कुर्सी व एक अदद इन्डक्सन चुल्हा को बरामद किया गया। थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-147/2023 धारा 380,457,411 भादवि में

नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया ।
*2- थाना कछवां पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः11.07.2023 को उ0नि0 गिरधारी सिंह मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार थाना क्षेत्र से अभियुक्त रंजन दुबे पुत्र शीतला प्रसाद निवासी हांसीपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त रंजन दुबे उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-96/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा महिला पर जानलेवा हमला करने के अभियोग से सम्बंधित 06 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार—*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः12.07.2023 को वादी राजकुमार मौर्या पुत्र रामबृक्ष निवासी अहरौरा खासडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पत्नी पर जानलेवा हमला

करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दिया गया । जिसमें प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-116/2023 धारा 147,148,307,323,379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी अहरौरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः12.07.2023 को प्र0नि0अहरौरा कुमुद शेखर सिंह व
म0आ0 मधुबाला मय पुलिस बल द्वारा थाना अहरौरा पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त से सम्बंधित 06 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.लल्लन यादव पुत्र स्व0 सिद्धनाथ यादव 2.घनश्याम पुत्र लल्लन यादव 3.शीला देवी पत्नी उदय सिंह यादव 4.सरिता देवी पत्नी घनश्याम यादव 5.कलावती देवी पत्नी लल्लन यादव 6.हीरावती देवी पत्नी जय सिंह यादव निवासीगण अहरौरा खासडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा महिला से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार-*
थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः31.05.2023 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी के पत्नी से दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-93/23 धारा 376,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा महिला के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक जमालपुर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः12.07.2023 को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा थाना जमालपुर पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दयानन्द पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम गौरी , थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना को0शहर-04
थाना चील्ह-01
थाना कछवां-04
थाना हलिया-02
थाना जिगना-01
थाना संतनगर-03
थाना चुनार-01
थाना मड़िहान-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं