वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 01.08.2020 को समय लगभग 14.00 बजे थाना जिगना क्षेत्र ग्राम बसेवरा में ओमकारनाथ पुत्र स्व0 चिन्तामणि उम्र लगभग-82 वर्ष निवासी बसेवरा थाना जिगना मीरजापुर को जमीनी विवाद में उनके पोते शिवम पुत्र बालकृष्ण द्वारा धारदार हथियार से गर्दन पर मारकर मृत्यु कर दिया गया,सूचना पर प्र0नि0 जिगना, क्षेत्राधिकारी लालगंज,यूपी 112 मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है, मृतक के दो पुत्र है बालकृष्ण व रामकृष्ण, मृतक दूसरे पुत्र रामकृष्ण के साथ रहता था।*
जमीनी विवाद में एक की हत्या जिगना पुलिस मौके पर, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5