जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष एक की मौत ,मिर्जापुर

87



आज दिनांक 15.03.2022 को समय करीब 17.30 बजे अहरौरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम महमुदपुर में दो पक्षों (आपस मे पट्टीदार) के बीच जमीन बेचने व खरीदने की बात को लेकर मारपीट हुयी जिसमें अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व0 यदुवंश सिंह निवासी महमुदपुर थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र 50 वर्ष के सर में गंभीर चोट आ जाने पर परिजनों द्वारा CHC अहरौरा लाया गया जहाँ उक्त घायल का इलाज को दौरान मृत्यु हो गयी । सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा मय पुलिस बल मौके पर मौजूद है शव को कब्जे में लेकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन मौजूद है ।