वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*आरोपी बाइक से साथियों के साथ फरार हो गया*
मिर्जापुर।मड़िहान थाना क्षेत्र के करौंदा गांव में पुरानी रंजीश को लेकर रविवार को युवक ने विपक्षी पर गोलियां चला दी।इससे गांव में दहशत व्याप्त हो गया।बताया जाता है कि दोनों परिवारों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है।इसी विवाद को लेकर रविवार को खेत में काम करने गये शशि कुमार के ऊपर विपक्षी ने फायरिंग कर दी।इसके बाद बाद पहले से बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। पीड़ित ने पीआरवी 112 को फोन कर जानकारी दी।गोलियां चलने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ है।पीड़ित ने मड़िहान थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।साथ ही जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।