मिर्जापुर जिला अधिकारी दिव्या मित्तल की बड़ी और कड़ी कार्रवाई के बाद जमीन हड़पने वाले कर्मचारियों और माफियाओं का रूह कांपा।
शशांक शेखर गिरी पुत्र स्व० राजेन्द्र गिरी, निवासी शिवपुर उर्फ रसूलपुर, पोस्ट वाचल, थाना विन्ध्याचल जिला मीरजापुर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है कि मौजा शिवपुर उर्फ रसूलपुर की आराजी नं0 611 व आनं0-612 मिO. खाता संख्या 137 पर अन्य खातेदारों के साथ मुसम्मात भगवन्ती देवी पत्नी स्व० बैजनाथ के स्थान पर विपक्षी द्वारा बतौर साजिशन लेखपाल को प्रभाव में लेकर कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर वरासत का आदेश कराकर दूसरे के नाम दर्ज करा लिया गया है। इससे कतिपय भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रकरण की जाँच उप जिलाधिकारी सदर, भीरजापुर से कराई गयी। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा प्रस्तुत जाँच में इनकी शिकायत सही पायी गयी। तत्क्रम में संबंधित लेखपाल, रजिस्ट्रार कानूनगो, नायब तहसीलदार व संबंधित भू माफियाओं के विरूद्ध थाना विन्ध्याचल में अभियोग पंजीकृत कराकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 2.
लालता व बच्चालाल पुत्रगण स्व० दुलारे, निवासी पटेहरा कलाँ, तहसील मडिहान जनपद मीरजापुर द्वारा इस आशय की शिकायत की गयी कि कतिपय भू-माफियाओं व संबंधित लेखपाल द्वारा फर्जी कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति के नाम वरासत कराकर लेखपाल द्वारा अपने पुत्र के नाम जमीन खरीद लिया गया।
प्रकरण की जांच उप जिलाधिकारी मड़िहान से कराई गयी। उप जिलाधिकारी मडिहान द्वारा जोंध में शिकायत सही पायी गयी तथा स्पष्ट किया गया कि कुंवर प्रसाद लेखपाल द्वारा कूटरचित तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के नाम वरासत कराकर उनसे अपने पुत्र के नाम जमीन बैनामा कराया गया है। तत्क्रम में थाना संतनगर में संबंधित लेखपाल के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
पूजा गुप्ता पत्नी स्व० अजय गुप्ता, निवासिनी ग्राम मुकुन्दपुर पाहो, थाना कछवां तहसील चुनार जिला मीरजापुर द्वारा दिनांक 31.05 2023 को शिकायत की गयी कि संबंधित एण्डी०ओ० पंचायत सीखंड व ग्राम विकास अधिकारी पाटो द्वारा विपक्षी के प्रभाव में कूटरचित तरीके से गलत आदेश के द्वारा प्रार्थिनी की सम्पत्ति से पृथक किये जाने की नियत से परिवार रजिस्टर से नाम काट दिया गया।
प्रश्नगत प्रकरण की जाँच उप जिलाधिकारी चुनार, मीरजापुर से कराई गयी।
जॉच में शिकायत सही पायी गयी. जिसके क्रम में जिलाधिकारी, मीरजापुर के निर्देश पर
संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही
करायी जा रही है।
4. लल्लू प्रसाद पुत्र, भन्गु निवासी ग्राम मिस्कुरी, पोस्ट बरकछा मीरजापुर द्वारा इस आशय की शिकायत की गयी कि परिवार रजिस्टर में कूटरचित तरीके से कतिपय भू-माफियाओं के सहयोग से चिन्ता देवी द्वारा उनके चाचा की पुत्री बनते हुए फर्जी प्रविष्टि करा लिया गया व भू-माफियाओं द्वारा चिन्ता देवी से जमीन रजिस्ट्री कराकर विक्रय किया जा रहा है।
प्रकरण में जिलाधिकारी, मीरजापुर द्वारा उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी सीटी व ए०डी०ओ० पंचायत की संयुक्त टीम गठित कर जाँच कराई गयी। जाँच में शिकायत सही पायी गयी। नू-माफियाओं द्वारा कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर उक्त भूमि चिन्ता देवी के नाम वरासत कराकर तत्काल इस जमीन को अपने
नाम विक्रय करा लिया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि संबंधित भू-माफियाओं द्वारा लल्लू पुत्र भग्गू आदि की जमीन हड़पने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है। संबंधित भू-माफियाओं व कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर वरासत करने वाले अधिकारियों / कर्मचारी को व तथ्य से गलत बयान देने वाले पूर्व प्रधान के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
> जिलाधिकारी द्वारा सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया कि कूटरचना व फर्जीवाड़े के आधार पर गरीबों / निःसहाय व्यक्तियों की भूमि / सम्पत्ति हडपने वाले भू-माफियाओं एवं इनका सहयोग करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों के विरुद्ध इसी
प्रकार से कठोरतम कार्यवाही आगे भी की जाती रहेगी।