समाचारजमुई से नारायनपुर की ओर जा रहे मोटर साईकिल चालक की सड़क...

जमुई से नारायनपुर की ओर जा रहे मोटर साईकिल चालक की सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत एक बहुत गंभीर घायल


*दिनांक 11.04.2021 की रात्रि वाराणसी नरायनपुर मीरजापुर मार्ग पर ग्राम सुन्दरपुर गौरव ईट भट्ठे के सामने जमुई से नारायनपुर की ओर जा रहे मोटर साईकिल सवार राकेश उम्र-27 वर्ष व दीपचन्द पुत्र विजय कुमार उम्र-26 वर्ष निवासीगण जमुई थाना चुनार मीरजापुर का ट्रक संख्या यूपी 67 एटी 3631 से एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे दोनो घायल हो गये, सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक चुनार, चौकी प्रभारी कजरहट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को चचेरी मोड़ सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा दोनो को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, उपचार के दौरान दीपचन्द की मृत्यु हो गयी। थाना चुनार पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं