जरगो कमांड की सभी नहरें खुलेंगी 15 फरवरी से-MIRZAPUR

अदलहाट(मिर्जापुर)
जरगो कमांड के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने बताया कि किसानों की माँग को देखते हुए जरगो प्रखंड की समस्त नहरें 15 फरवरी से हाफ पंसाल से खोली जायेगी।जो 10 दिनों तक चलेगा।
आगामी बीस फरवरी को किसान कल्याण समिति की होने वाली बैठक में किसानों के साथ वार्ता के बाद आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।