*आज दिनांक 04.08.2020 को समय लगभग 14.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र के जरगो जलाशय में फाटक के पास स्नान करने के दौरान आशीष विश्वकर्मा पुत्र स्व0 बिदारी विश्वकर्मा निवासी खुटहां थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र-35 वर्ष के डूब जाने की सूचना पर, थानाध्यक्ष अहरौरा मयहमराह के मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरो की मदद से तलाश किया जा रहा है।*
जरगो जलाशय में नहाते वक्त व्यक्ति के डूबने की खबर पर पहुंची पुलिस मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5