*आज दिनांक 24.12.2020 को समय लगभग 20.00 बजे थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर तिराहा पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल संख्या यूपी 65 डीसी 8229 का अज्ञात वाहन से एक्सीडेन्ट हो गया जिससे मोटर साइकिल सवार 1-सुजीत निवासी रामनगर भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र-18 वर्ष 2-शुभम प्रजापति निवासी दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र-19 वर्ष 3-दीपक पुत्र रामवृक्ष निवासी भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र-19 वर्ष घायल हो गये, सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलो को उपचार हेतु सीएचसी जमालपुर ले जाया गया, जहां से शुभम व सुजीत को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, थाना जमालपुर पुलिस द्वारा परिजनो को सुचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
जलालपुर तिराहा पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल सवार और अज्ञात वाहन की टक्कर में तीन घायल ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5