क्षेत्र में जगाई शिक्षा की अलख खुलेगा फार्मेसी कॉलेज
मड़िहान मीरजापुर
स्थानीय तहसील क्षेत्र में जिसे नक्सल क्षेत्र की भी संज्ञा दी जाती है ।डेढ़ दशक पहले राजगढ़ से मीरजापुर के बीच एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था जिससे नक्सल क्षेत्र के छात्रों को इंटर के बाद स्नातक एवं परास्नातक तथा अन्य उच्च शिक्षा के लिए भटकना पड़ता था और मीरजापुर या अन्य जनपदों के लिए भी जाना पड़ता था लेकिन सन 2003में ही कलवारी स्थित राम खेलावन सिंह महाविद्यालय स्थापना बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल द्वारा की गई। जिसके बाद निरंतर प्रयासों से मड़िहान बाजार के पास डिग्री कॉलेज बीएड एवं बीटीसी कॉलेज तथा पूरे क्षेत्र में जब इंग्लिश माध्यम से कोई स्कूल नहीं था तो उन्होंने एक इंग्लिश माध्यम से स्कूल भी खोला क्षेत्र के छात्रों के लिए उन्होंने यहां तक ही दम नहीं लिया बल्कि मड़िहान तहसील के बगल में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के हाथों से लोकार्पण करा एक पालिटेक्निक कॉलेज भी खोला और जब कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छात्र इनके पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे तो. उन्होंने उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए हर तरीके से उनकी सहायता की इतना ही नहीं उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक फार्मेसी कॉलेज का भी निर्माण कराया है जिसका लोकार्पण सूबे के एक मंत्री द्वारा जल्द ही किया जाएगा ।जगदीश सिंह पटेल ने बताया कि मड़िहान एक अति पिछड़ा क्षेत्र था जहां पर शिक्षा के कम संसाधन थे क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद मिला जिससे बराबर हमें शिक्षा क्षेत्र में कुछ नया करने का अवसर मिला जो सतत जारी रहेगा।
जल्द खुलेगा फार्मेसी कॉलेज -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5