राजस्थान इंटर कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ गोपाल कृष्ण सिन्हा 80 वर्ष, सिटी कोतवाली थाना छेत्र के वासलीगंज के निवासी की मृत्यु हो गई जबकि उन का पुत्र सुनील 50 वर्ष पुत्र वधू कुमुद सिंहा 45 वर्ष और पुत्री अनुषिका 18 वर्ष व शकुंतला 70 वर्ष जिला अस्पताल में भर्ती है ।इस परिवार का एक सदस्य जोकि मृतक का पौत्र है वह बाहर मुरादाबाद में रहकर पढता है। बताया गया कि घर में दो लोग 7 अक्टूबर को आए थे कल रात उन्होंने खाना खाने के बाद पंजरी में कुछ विषाक्त पदार्थ मिलाकर सभी घर के परिवार के सदस्यों को दे दिया उसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी जिसने ज्यादा प्रसाद का सेवन किया था वह बच नहीं पाया। अनुष्का के अनुसार उसने अंगूठी पहन रखी थी जो गायब है जबकि कुमुद ने बताया कि उसने कोई भी आभूषण नहीं पहना था घर में लूटपाट हुई कि नहीं अभी जानकारी नहीं हो सकी है डाग स्क्वायड बुलाया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती समस्त घायलों को पुलिस अधीक्षक शालिनी व डीआईजी पियूष श्रीवास्तव देखने जिला अस्पताल पहुंचे थे। विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए पीड़ितों का हाल जाना।अस्पताल में भर्ती अनुष्का ने बताया कि घर में दोस्त बन कर दो अंकल आए थे एक पगड़ी बांधे हुआ था इन्हीं दोनों के साथ एक बार हम लोग परिवार के साथ यात्रा भी कर चुके हैं ।उसके बाद इन लोगों ने प्रसाद के नाम पर जो जहर दिया उससे हम लोग असहज हो गए सुबह पता चला कि वह दोनों मेहमान गायब है और घर का कुछ सामान व हमारा मोबाइल भी गायब है|
जहरीला प्रसाद खाकर एक की मौत 4 घायल-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5