मिर्जापुर Breaking . ..
मिर्जापुर ।लालगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के कुआ में पानी की मोटर निकालने के लिए अंदर गए, एक के बाद एक चार लोग जहरीली गैस के प्रभाव से कुएं के अन्दर फंसे । पुलिस मौके के लिए हुई रवाना । अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों में दहशत ।जानकारी के मुताबिक एक की मौत हो गयी बाकी तीन को निकाला गया जिनको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है update- चारो की मौत से गाव में मातम छाया रहा।
, मिर्जापुर। जिले के लालगंज थाना के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राजापुर गांव स्थित एक कुए मे लगा पंप चेक करने के लिए उतरे चार व्यक्तियो की गुरूवार को सायं क्रमश: मौत हो गई। पुलिस ने चारो के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजापुर गांव मे भोला पटेल का कुआ है। जिसमे लगे पंप को चेक करने के लिए गुरूवार को सायं चार बजे भोला पटेल 40 वर्ष पुत्र कालीचरन अपने पुतराहुल के साथ कुएं मे उतरे थे। लगभग एक घंटे तक जब वह दोनो कुए से बाहर नही निकले और आवाज देने पर कोई जवाब नही मिला तो भोला का भाई अशोक पटेल 38 वर्ष कुए मे उतरा लेकिन उतरने के बाद उसकी भी कोई चहलकदमी कुए से नही सुनाई पडी। यह देख परिवार की महिलाओ के हाथ पाव फूलने लगे। महिलाओ और परिजनो का शोरगुल सुनकर पडोस का रहने वाला नियाज 22 वर्ष पहुचा। उसने लालगंज पुलिस को सूचित करते हुए खुद भी कुए कुए मे उतर गया। तब तक गाँव मे प्रभारी थानाध्यक्ष अकरम खान दलबल के साथ पहुच गये। कुएं मे लालटेन जलाकर लटकाने पर पुलिस.के अनुसार वह बुझ गयी। यानी कुए आक्सिजन नहीं है। जहरीली गैस हो सकती है। पुलिस ने किसी तरह कुए मे फसे चारो को बाहर निकला। बाहर निकलनकर सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। जहा पहुचते ही चिकित्सको ने भोला व राहुल को मृत घोषित करते हुए अशोक व नियाज का उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान आधे घंटे मे ही इन दोनो की भी मौत हो गई।
जहरीली गैस के प्रभाव से कुएं के अन्दर फंसे-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5