
मीरजापुर,
जातिवाद को राष्ट्र वाद और मानवता वाद के पिटारे में बंद कर समाज की सेवा करना चाहिए। मौसम में ठंड, धूप और बरसात जातिवाद नहीं देखते। हम सब भारत माता की संतान है। हम सबका आपस में भाई बहन का नाता है । लिहाजा एक परिवार का होने के नाते अपनों की सुधि लेना ही मानवता और ईश्वर की सच्ची सेवा हैं।उक्त विचार नगर के रानीबाग कच्ची सड़क मोहल्ला स्थित शिव मंदिर पर आयोजित समाज के सहयोग से कंबल वितरण समारोह में व्यक्त किया
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महामंत्री आशुकान्त चुनाहे, पूर्व उपाध्यक्ष विद्याधर तिवारी, गोवर्धन त्रिपाठी, रविशंकर साहू महेंद्र मिश्रा, अंकुर श्रीवास्तव,विकस मोदनवाल, शिवपूजन , राहुल गुप्ता एवं अनूप अग्रहरि,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित हुए