9453821310-मिर्जापुर केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों में एक युवती अभ्यार्थी सुषमा निवासी जौनपुर कार्यालय के बाहर बेहोश हो गई ।यह अभ्यार्थी भी अपने तमाम उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के साथ मंत्री से मिलने आई थी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों की मांग थी की 2015 -16 में पुलिस भर्ती हुई थी । जिसमें इन लोगों का जाति प्रमाण पत्र पुराना होने के कारण इन समस्त अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में डाल दिया गया, जिसकी वजह से परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद चयन नहीं हो सका। हालांकि युवती अभ्यर्थी के बेहोश होने के बाद देहात कोतवाली पुलिस ने तत्काल अपने साधन से बेहोश अभ्यार्थी को जिला अस्पताल पहुंचाया ।बताया गया कि यह समस्त उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल दोबारा अनुप्रिया पटेल से मिलने आया हुआ था। इन सबों की मांग है कि हम सब के द्वारा संलग्न किए गए जाति प्रमाण पत्र को वर्ष 2013 की भर्ती प्रक्रिया की तरह मान्यता दिया जाए और हम लोगों को सामान्य व्यक्ति से हटाकर ओबीसी की लिस्ट में शामिल करते हुए नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाए।
जाति प्रमाण पत्र को वर्ष 2013 की भर्ती प्रक्रिया की तरह मान्यता दिया जाए-SATYAM SINGH
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5