समाचारजान से मारने की नियत से गोली चलाने के अभियोग से सम्बन्धित...

जान से मारने की नियत से गोली चलाने के अभियोग से सम्बन्धित 02 नफर आरोपी गिरफ्तार

*1. थाना कछवां पुलिस द्वारा जान से मारने की नियत से गोली चलाने के अभियोग से सम्बन्धित 02 नफर आरोपी गिरफ्तार —*
थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 29.11.2023 को वादी रामआसरे पुत्र स्व0 रामनिहोर निवासी केवटावीर अख्तियारपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वाहन ओवरटेक की बात को लेकर हुए विवाद में विपक्षी द्वारा वादी के भाई पर जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-204/2023 धारा 147,148,307,323,504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष कछवां को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 29.11.2023 को उप निरीक्षक बजरंगबली चौबे व उ0नि0 इन्द्रदेव यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. अरविन्द सिंह व 2. प्रतीक कुमार निवासीगण भीखमपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को गिरफ्तार करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-01
थाना हलिया-02
थाना पड़री-03
थाना ड्रमण्डगंज-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं